क्षेत्र की समस्याएं जानने और अपराधों की रोकथाम हेतु किया विचार विमर्श..
आतंकी हमले को लेकर एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 28 अप्रैल : हरियाणा पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार जिला कैथल में एक जिला स्तरीय पुलिस-पब्लिक समन्वय कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें जिला कैथल के एरिया के गांवों व कस्बों से लोगों को जोडकर एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी की सोमवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक कैथल में पुलिस-पब्लिक समन्वय मीटिंग का आयोजन किया गया। यह मीटिंग पुलिस अधीक्षक कैथल आस्था मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मीटिंग का मकसद पुलिस व आमजन के बीच सहयोग बढा कर अपराध मुक्त समाज की स्थापना करना है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बैठक के दौरान एसपी आस्था मोदी ने सभी से परिचय प्राप्त करने एरिया की समस्याओं बारे पूछा गया। बैठक में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने क्षेत्र में नशा, सट्टेबाजी, अवैध रूप से शराब पिलाने बारे तथा अन्य समस्याओं बारे अवगत कराया गया। एसपी ने समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर असामाजिक तत्वों के साथ कड़ाई पूर्वक निपटने के सम्बंधित को आदेश दिए। एसपी ने मौजूद सभी मोजिज व्यक्तियों तथा जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश और गम का माहौल बना हुआ है। इसको लेकर कैथल पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए आम जनता से संयम बरतने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, आतंकवाद को अंजाम देने वाले केवल अपराधी होते हैं, उनकी कोई जाति, धर्म या समुदाय नहीं होता। उन्हें किसी भी धार्मिक या सामाजिक पहचान से जोड़ना न सिर्फ गलत है, बल्कि खतरनाक भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह अफवाहों और नफरत फैलाने वाले कृत्यों से दूर रहे। समाज को बांटने वाली गतिविधियों में लिप्त लोगों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को कानून-व्यवस्था व शांति भंग करने की किसी सूरत में इजाजत नहीं दी जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट शेयर ना करें। पुलिस विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी की जा रही है। यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें।



