इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,7 मई : हरियाणा कांग्रेस अनुसूचित विभाग ने सुरेंद्र उपली को कैथल जिले का एसी सेल प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने अपनी इस नियुक्ति पर कांग्रेस आलाकमान के शीर्ष नेताओं का आभार जताया है। सुरेंद्र उपली ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे पूरी मेहनत, लगन और ईमानदारी से निभाएंगे। वहीं कांग्रेस नेता अमन बहादुर ने कहा कि सुरेंद्र उपली का कैथल प्रभारी नियुक्त किए जाने पर पार्टी समर्थकों में खुशी की लहर है। यह नियुक्ति पार्टी को मजबूत करने का काम करेगी। इसके लिए वह राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, काग्रेंस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, महासचिव और सांसद कुमारी शैलजा, कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला का आभार जताते हैं।
एससी सेल प्रभारी नियुक्ति पर पार्टी का जताया आभार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


