Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशएसी में धमाका होने से होटल में आग लगी..15 लोग अंदर फंसे...

एसी में धमाका होने से होटल में आग लगी..15 लोग अंदर फंसे गए

इंडिया गौरव ब्यूरो नोएडा, 20 अप्रैल । सेक्टर-46 के बी ब्लॉक स्थित स्वास्तिक ओम होटल की दूसरी मंजिल
पर एसी में धमाका होने से रविवार तड़के आग लगई। इससे करीब 15 लोग अंदर फंसे गए। दमकल विभाग की टीम ने सभी को सकुशल बाहर निकाला और आग बुझाई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि कंट्रोल रूम से रविवार तड़के 4:30 बजे सेक्टर-46 स्थित एक भवन में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की चार गाड़ियों और हाइड्रोलिक वाहन को मौके पर भेजा गया। विभाग की टीम वहां पहुंची तो दूसरी मंजिल पर होटल के एक हिस्से में ठहरने के लिए बने कमरे में आग लगी थी। खुद को बचाने के लिए करीब 15 लोग छत पर चढ़े थे। इनमें ज्यादातर होटल के कर्मचारी थे। विभाग की एक टीम आग पर काबू पाने में जुट गई, जबकि दूसरी टीम ने
फंसे सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाला। दमकलकर्मियों ने एक गाड़ी से पानी की बौछार कर करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया। दमकल की तीन अन्य गाड़ियां एहतियात के तौर पर मौके पर ही मौजूद रहीं। अगर आग का दायरा बढ़े तो उनका इस्तेमाल किया जा सके। अग्निशमन विभाग की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि एसी में धमाका होने से आग लगी थी। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग फैलते ही छत पर भागे लोग होटल में जिस समय आग लगी ज्यादातर लोग सो रहे थे। शोर सुनकर सभी उठे और धुआं देखते ही
छत पर भाग गए। इसी दौरान नजदीकी थाने और अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दे दी गई। आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। महज 15 मिनट में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं गनीमत रही कि आग का दायरा नहीं बढ़ा वरना अधिक नुकसान हो सकता था। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
एनओसी की जांच शुरू दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। होटल के अग्निशमन उपकरणों और एनओसी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। लोगों ने बताया कि शनिवार रात को होटल में पार्टी थी। जिस
भवन में आग लगी है उसे होटल के रूप में संचालित कराया जा रहा है। मकान एक सेवानिवृत अधिकारी का बताया जा रहा है। हालांकि, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने जांच के बाद इस पर  टिप्पणी करने की बात कही।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments