ढोल नगांडों और पुष्प वर्षा के साथ हुआ छात्रों का स्वागत ..
कुल 72छात्रों में 40 छात्रों ने मेरिट सूची एवं 31 छात्र प्रथम श्रेणी में हुए पास..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 17 मई । स्थानीय चन्दाना गेट स्थित एस.एस बाल सदन स्कूल के छात्रों द्वारा एक बार फिर कक्षा दँसवी के परीक्षा परिणाम में बाज़ी मारी।यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य हिमाशु गर्ग ने दी।गर्ग ने बताया की कक्षा दँसवी के कुल 72छात्रों ने परीक्षा दी।जिसने सभी छात्र पास हुए और अपने माता पिता कि नाम रोशन किया।उन्होंने बताया कि 40 छात्रों ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाने में कामयाब रहे वही 31छात्रों के द्वारा प्रथम श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवाया गया।विद्यालय में प्रथम प्राप्त करते हुए मुस्कान और नवीन ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान ,दूसरे स्थान पर प्राची 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।विद्यालय में तीसरे स्थान पर 93प्रतिशत अंक प्राप्त कर चारू और ख़ुशी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर एस.एस सोसाइटी के चेयरमैन रविभूषण गर्ग एवं राज रानी गर्ग द्वारा पुष्प माला डालकर छात्रों का विद्यालय में स्वागत किया गया।छात्रों के ऊपर सम्मानपूर्वक पुष्प वर्षा की गई।इस अवसर पर संबोधित करते हुए रविभूषण गर्ग ने कहाँ की एक छात्र का निर्माण करने में अगर किसी व्यक्ति की सबसे बड़ी भूमिका है तो वह अध्यापक है ।अध्यापक एक कुम्हार की भाँति छात्र के जीवन को आकार प्रदान करता है।प्रधानाचार्य हिमांशु गर्ग में द्वारा छात्रों को उनके शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बहुत बहुत बधाई दी|


