100 प्रतिशत छात्र हुए प्रथम श्रेणी में पास..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,13 मई। गत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा बारहंवी का परीक्षा परिणाम शानदार रहा ।कक्षा बारहंइंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,13 मई।वी के सभी 45 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में पास होकर विद्यालय का और अपने माता पिता का नाम रोशन किया ।यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य हिमांशु गर्ग ने दी उन्होंने बताया की परीक्षा में कुल 45 छात्राओं ने भाग लिया और विद्यालय के लिए सबसे बड़ी ख़ुशी कि बात रही सभी छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए।गर्ग ने बताया की 13 छात्र मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाने में कामयाब रहे । हिमांशु गर्ग ने बताया की विद्यालय में यशिका राईका के द्वारा 91.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,यशिका सैनी के द्वारा 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा एवं 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।गर्ग ने बताया की इस अवसर पर छात्रों का भव्य स्वागत एस.एस सोसाइटी के एम.डी रविभूषण गर्ग एवं राज रानी गर्ग के द्वारा पुष्प माला डालकर किया गया।इस अवसर पर संबोधित करते हुए रविभूषण ने कहाँ कि विद्यालय का शानदार परीक्षा परिणाम अध्यापकों की अथक मेहनत का परिणाम है ।अध्यापक पूरे वर्ष मेहनत करता है और उसका साकार रूप परिणाम के दिन देखने को मिलता हैं।राज रानी गर्ग ने कहाँ की आज का दिन सभी के लिए ख़ुशियों भरा दिन है 7इस अवसर तृप्ता शर्मा,मधु सैनी,कुसुम बिन्दलिश,सुमित्रा परूथी ,अमित कौशिक,मोनिका सहारन,लक्की धीमान,केशव मोहन,सुदेश रानी,कविता सैनी,सोनम भाटिया,शैली मित्तल,पूजा सोनी,दीपिका शर्मा,डिंपी शर्मा आदि मौजूद थे।पर गौतम बंसल,हिमांशु गर्ग,जगदीश गुप्ता सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


