Tuesday, December 9, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशएस एस बाल सदन स्कूल में मदर्स डे की धूम

एस एस बाल सदन स्कूल में मदर्स डे की धूम

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम कोरियोग्राफी ने मोहा दर्शको का मन..

इंडिया गौरव ब्यूरो  कैथल, 8 मई।स्थानीय चंदाना गेट स्थित एस एस बाल सदन स्कूल में मदर्स डे के कार्यक्रम की धूम रही इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता एस एस सोसाइटी के चेयरमैन रविभूषण गर्ग एवं राजरानी गर्ग ने की वही कार्यक्रम में मुखातिथि के तौर पर प्रमुख समाजसेवी  राकेश गर्ग एवं  बाला गर्ग मौजूद रही.कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के रूप में विवेक खरबंदा मौजूद रहे.कार्यक्रम में विशेष तौर पर बी.आर.डी.एम की प्राचार्या श्रेया गर्ग एवं सरोजिनी नायडू पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मोनिका बंसल विशेष रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम का  शुभारम्भ माँ सरस्वती के पावन चरणों में दीप प्रज्वलित करके किया गया.स्कूल स्टाफ के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत पुष्प कुंज देकर किया.कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना के साथ हुआ जिसको दर्शको ने खूब सराहा.वही मस्ती की पाठशाला की नाटिका के माध्यम से स्कूली बच्चों ने सन्देश दिया की मानव जीवन में गुरु का महत्वपूर्ण स्थान है वही बाल सदन परिवार के लडको के भंगडे को सबने खूब सराहा.नन्ही मुन्ही बच्चियों द्वारा प्रस्तुत कोरियो जिसके बोल थे सर्दी में माँ धुप की चादर गर्मी में बरसात जिसे देख दर्शक भावुक हो गए.बच्चों द्वारा टोटा छोरिया का एवं माँ का दिल नामक नाटिका प्रस्तुत की.छात्रोंओ द्वारा राज्यस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया जिसके बोल थे घुमर जिसने खूब मनोरजन किया.छोरा मै हरियाणे का नृत्य ने दर्शको को पंडाल में नाचने पर मजबूर कर दिया.कार्यक्रम में बोलते हुए राकेश गर्ग ने कहा मानव के जीवन में माँ का सबसे महत्व पूर्ण स्थान है.माँ खुद गिले में सोती है और बच्चे को सूखे में सुलाती है उन्होंने कहा माँ की नजर में उसका बच्चा कभी भी गलत नहीं होता.कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विवेक खरबंदा ने  कहा माँ और बच्चे दो जिस्म और एक जान है.बच्चों को थोड़ी तकलीफ का भी माँ को झटपट पता चल जाता है उन्होंने माँ को जादू की पुडिया कहा.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविभूषण गर्ग ने कहा सभी तकलीफों और मुसीबत की दवा का नाम माँ है.उन्होंने कहा की माँ लोरी है माँ अहसास है माँ दुलार है और माँ अभिमान है.उन्होंने बच्चों को कहा की सभी बच्चे अपने माँ और पिता का पूजन करे क्योकि माँ और पिता के चरणों में स्वर्ग होता है.विद्यालय प्रधानाचार्य हिमांशु गर्ग के द्वारा आए हुए सभी माता पिता का धन्यवाद किया और सभी को सफल कार्यक्रम की बधाई दी।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों को सम्मानित किया गया.इस अवसर तृप्ता शर्मा,मधु सैनी,कुसुम बिन्दलिश,सुमित्रा परूथी ,अमित कौशिक,मोनिका सहारन,लक्की धीमान,केशव मोहन,सुदेश रानी,कविता सैनी,सोनम भाटिया,शैली मित्तल,पूजा सोनी,दीपिका शर्मा,डिंपी शर्मा आदि मौजूद थे।पर गौतम बंसल,हिमांशु गर्ग,जगदीश गुप्ता सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments