हरियाणा प्रदेश / कैथल । हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के जिला प्रधान राजीव मलिक ने बताया कि हसला के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने ऑन लाइन डायरी लिखने के विरोध में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ मिलकर 17 अप्रैल को राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से निदेशक माध्यमिक शिक्षा पंचकूला को ज्ञापन दिए जाने का फैसला लिया है। मलिक ने शिक्षा विभाग द्वारा एमआईएस पर अध्यापकों को 9 अप्रैल से डायरी लिखने के आदेश जारी किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इससे केवल बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होगा। अध्यापक इसी काम में उलझ कर रह जाएंगे और बच्चों की पढ़ाई पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। विभाग को यह बात समझनी चाहिए कि अध्यापकों ने जो पाठ अपनी कक्षा में पढ़ाया है उसको ऑन लाइन डायरी में लिखने से बच्चों को कोई फायदा नहीं होगा। इसके बजाय उल्टा अध्यापकों का ध्यान बच्चों की पढ़ाई की बजाय ऑन लाइन डायरी की तरफ ही रहेगा। इसलिए छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द शिक्षा विभाग द्वारा इस फैसले को वापिस लिया जाए। हसला कैथल द्वारा राज्य कार्यकारिणी के निर्देशानुसार 17 अप्रैल को 3 बजे से 5 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कैथल पर विरोध प्रदर्शन करते हुए निदेशक माध्यमिक शिक्षा पंचकूला के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
ऑन लाइन डायरी लिखने के विरोध में डीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन 17 को : राजीव
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


