इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 15 मई । इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय कैथल की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने सूचित किया है कि उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया ऑन लाइन प्रणाली के माध्यम से की जाएगी। डॉ. गर्ग ने बताया कि ऑन लाइन दाखिला पोर्टल 19 मई से खुल जाएगा। इच्छुक छात्राएं वेबसाइट पर जाकर निर्धारित तिथि के भीतर ऑन लाइन आवेदन कर सकती हैं। दाखिला प्रक्रिया की सभी महत्वपूर्ण तिथियां, दिशा-निर्देश व आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्राएं समय पर आवेदन करें और किसी भी असुविधा से बचें। साथ हीं उन्होंने कहा कि जो छात्राएं इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में दाखिला लेना चाहती हैं वे फॉर्म भरते समय अपना पहला विकल्प इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय व दूसरा विकल्प इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय सांयकालीन सत्र भरें। महाविद्यालय स्तर पर एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है, जहां छात्राओं को ऑन लाइन आवेदन में सहायता प्रदान की जाएगी।
ऑन लाइन प्रणाली द्वारा की जाएगी दाखिला प्रक्रिया : डॉ. आरती
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


