इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 28 मई । होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष में पंजाबी विकास सभा के सदस्यों की ओर से एक भावपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर चेयरमैन सुरेश अरोड़ा रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल डिंपल मेहता ने की। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगोली बनाकर अपनी कला के रंग उकेरे। सिंदूर ऑपरेशन का विषय लेकर रंगोली बनाई गई और बच्चों ने अपने ओजस्वी विचार रखे। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर अमित नरूला और राकेश चुग ने बच्चों के इस प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी में देशभक्ति व बलिदान की भावना जागृत होती है। डॉ संजीव थरेजा ने अपने संबोधन में बच्चों को सिंदूर ऑपरेशन की जानकारी दी व डिफेंस तीनों सेना के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य अशोक अरोड़ा ने स्टाफ व बच्चों की इस सराहनीय कार्यों के प्रयास के लिए प्रशंसा की। ऐसे कार्यक्रम करने से बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना का विकास होता है। इस अवसर पर पंजाबी विकास सभा के सदस्य अरविंद कालरा, तरुण कुमार, विवेक शील खरबंदा, पंकज सुनेजा और समस्त स्टाफ और अभिभावक उपस्थित थे
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


