इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 25 अप्रैल : साइबर ठगी करने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा ओएलएक्स पर पुरानी बाइक बेचने के नाम पर ठगी करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूंडरी निवासी बलदेव की शिकायत अनुसार 30 अप्रैल 2024 को उसने ओएलएक्स पर पुरानी बाइक बेचने को लेकर विज्ञापन देखा था। उसने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो उसने फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद उसके वाट्सएप एक पुरानी बाइक का फोटो आ गया। उस नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने स्वयं का नाम ईश्वर चंद बताया। उसने कहा कि वह फौज में नौकरी करता है और अब उसकी हिसार से जम्मू कश्मीर में बदली हो गई है। वह अपनी पुरानी बाइक बेचना चाहता है और इसके लिए नौ हजार रुपये देने होंगे। उसने कहा कि नौ हजार रुपये तो ज्यादा हैं तो ठग ने कहा कि कोई बात नहीं एक हजार रुपये कम दे देना। उसने बाइक की आरसी और फोटो उसके पास भेज दी। उसके बाद उसने बाइक घर भेजने के नाम पर अलग-अलग समय में उससे 77 हजार 320 रुपये ले लिए और बाइक नहीं दी। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच थाना साइबर क्राइम प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में एएसआई विनोद कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी बडवास मोहल्ला जिला बहरोड़ राजस्थान निवासी वंस सोनी, दौसा राजस्थान निवासी राहुल शर्मा तथा गांव बुटेड़ी जिला बहरोड़ राजस्थान निवासी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनो आरोपी अदालत में पेश किए गए, जहां से आरोपी सोनू कुमार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि शेष दोनों आरोपियों का व्यापक पूछताछ के लिए 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
ओएलएक्स पर पुरानी बाइक बेचने के नाम पर ठगी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


