इंडिया गौरव ब्यूरो 29 अप्रैल कैथल। जींद रोड स्थित ओएसडीएन पब्लिक स्कूल ने अपना 20वां स्थापना दिवस हर्ष, उल्लास व धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल महिपाल कौशिक ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इस अवसर पर गायत्री परिवार कैथल के तत्वाधान में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। गायत्री परिवार की तरफ से सूरजभान शर्मा व बिमल सिंगला ने हवन यज्ञ के कर्म को संपूर्ण किया। प्रिंसिपल महिपाल कौशिक ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति पूर्ण रूप से वैज्ञानिक आधार को लेकर चलती है व पूर्ण रूप से वैज्ञानिक है। हवन यज्ञ सिर्फ एक कर्म न होकर सामाजिक व वायुमंडल के प्रवेश को परिवर्तन करने में समर्थ है। हवन यज्ञ से हमारी मानसिकता व विचार तो शुद्ध होते हैं, इसके साथ-साथ यह वायुमंडल के हानिकारक विषाणुओं को भी समाप्त करता है। इसलिए हमें सनातन संस्कृति के तत्वाधान में हमारे ऋषियों द्वारा बताए गए हवन यज्ञ को विधि विधान से पूर्ण करना चाहिए। इस अवसर पर रुद्र कौशिक, पार्थ कौशिक, शिक्षण स्टाफ में टीना गर्ग, कविता देवी, संगीता, नीरज कौशिक, सुमन शर्मा, सोनू, सपना, सोनम शर्मा, सरला देवी, प्रियंका गर्ग, कंचन, पूनम ठाकुर, साक्षी व गैर शिक्षक मौजूद रहे।
ओएसडीएन पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


