इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 15 मई । ओएसडीएवी स्कूल में मेधावी छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दसवीं व बारहवीं कक्षा के उन छात्रों का पुष्प अभिनंदन किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं। प्रधानाचार्या अंजु तलवाड़ ने सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणामों में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 12वीं में कुल 287 छात्रों में से साठ छात्रों ने 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए और दसवीं में 382 छात्रों में से 177 छात्रों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्या तलवाड़ ने छात्रों के साथ-साथ अध्यापकों एवं अभिभावकों के अनथक प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यालय एवं क्षेत्र के लिए यह गर्व का विषय है कि हमारे छात्र मानविकी, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में जिले में टॉपर रहे हैं। हम सब के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और अगले सत्र में इससे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कृतसंकल्प हैं।


