गाजियाबाद, 22 अप्रैल l सिटी पुलिस ने कंपनी से लोहे और स्टील का सामान चोरी करने वाले पांच सिक्योरिटी गार्डों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लोहे व स्टील का सामान बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद पांचों को जेल भेज दिया गया। कार्यवाहक एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि सोमवार को लालकुआं निवासी सुखबीर सिंह बिष्ट ने वेव सिटी थाने पर चोरी के संबंध में केस दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने कंपनी में ड्यूटी कर रहे पांच सिक्योरिटी गार्डों को नामजद किया था। उनका आरोप था कि सिक्योरिटी गार्ड मौका पाकर कंपनी से लोहे और स्टील का सामान चोरी कर रहे हैं। एसीपी ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद जांच-पड़ताल की गई और साक्ष्य मिलने पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में रामपुकार सिंह, सूरज सिंह, ओमवीर सिंह, शशि रंजन कुमार और केशर सिंह शामिल हैं। सभी आरोपी नोएडा और वेव सिटी थानाक्षेत्र में किराए पर रहते हैं। उनके कब्जे से दो वायर रॉड स्टैंड, 260 किलोग्राम लोहा 90 किलो स्टील का सामान बरामद हुआ है। एसीपी के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लालकुआं स्थित नरेश कुमार एंड कंपनी प्रा.लि. में एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी की तरफ से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पर लगे थे। उन सभी ने एकराय होकर कंपनी में चोरी करना शुरू कर दिया था। चोरी किए माल को बेचकर वह आपस में पैसे बांट लेते थे।
कंपनी में चोरी करने वाले पांच गार्ड गिरफ्तार..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

