वेस्ट एलिस (अमेरिका), 24 जुलाई । अमेरिका की उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपलब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नवंबर में होने वाला चुनाव स्वतंत्रता और अराजकता के बीच चुनाव होगा। लोगों को इनमें से किसी एक को चुनना होगा। “इस प्रचार अभियान में, मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं सप्ताह के किसी भी दिन गर्व से अपना रिकार्ड उनके (ट्रंप) रिकार्ड के सामने रखूंगी।” उन्होंने कहा, “हम ऐसे भविष्य में विश्वास करते हैं जहां हर व्यक्ति को न केवल गुजर-बसर करने का बल्कि आगे बढ़ने का भी अवसर मिले।” हैरिस मिलवाउकी क्षेत्र में पहुंचीं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के चुनाव से पीछे हटने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के निर्वाचकों (डेलीगेट्स) से अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगा।
कमला हैरिस का बड़ा बयान, कहा- स्वतंत्रता और अराजकता में किसी एक को चुनना होगा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

