किसानों से की बातचीत, मंडियों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश..
हरियाणा प्रदेश़ / कैथल /कलायत इंडिया गौरव ब्यूरो 11 अप्रैल। कलायत एसडीएम अजय हुड्डा ने अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया और खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न खरीद एजेंसियों से रबी फसलों की खरीद, लिफ्टिंग और किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से किसानों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को खरीद प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उनकी फसल की खरीद और भुगतान समयबद्ध सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने मंडी में फसल बेचने पहुंचे किसानों से भी बातचीत की। उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में पेयजल, लाइट, साफ-सफाई, सुविधा केंद्र और फर्स्ट एड जैसी सुविधाएं दुरुस्त रखें।इसके अलावा एसडीएम अजय हुड्डा ने आईटीआई व निर्मल पब्लिक स्कूल का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल की बसों में चढ़कर सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत बने मानकों का भी आकलन किया। अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड किट, ड्राइवर का लाइसेंस की जांच की। इसके बाद उन्होंने आईटीआई में जाकर हाजिरी रजिस्टर, अन्य रिकार्ड आदि चेक किया।


