हरियाणा प्रदेश / कैथल / कलायत, 4 अप्रैल। कलायत एसडीएम अजय हुड्डा ने बड़सीकरी गांव का दौरा किया और गिरदावरी की मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। हलका पटवारी व कानूनगो के साथ मौके पर मुआयना करते हुए एसडीएम ने सिजरा व टैब में दर्ज जानकारियों का मिलान किया। एसडीएम ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि उसी फसल का इंद्राज होना चाहिए, जो मौके पर लगाई गई है। पटवारी मौके पर जाकर गिरदावरी करें। फसलों की गिरदावरी एक महत्वपूर्ण कार्य है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसी गिरदावरी के अनुसार मंडी में उपज की खरीद होती है। डाटा सही नहीं होने के कारण किसान को फसल को मंडी में बेचने में परेशानी होती है।
कलायत एसडीएम ने बड़सीकरी गांव में की फसल गिरदावरी की जांच पड़ताल
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


