इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 17 मई । नशा मुक्ति अभियान तहत एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार कलायत में पुलिस व शाह अस्पताल कैथल के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय नशा मुक्ति निशुल्क मेडिकल कैंप का सफल आयोजन किया गया। जिसमें 500 से अधिक व्यक्तियों ने स्वास्थ्य परामर्श और नशामुक्ति संबंधी सेवाओं का लाभ उठाया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की कैंप के दौरान शाह अस्पताल कैथल से डॉक्टर एमएस शाह, डॉक्टर आरिफ अब्दुला व डाक्टर संदीप सहित अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा नशे की लत से जूझ रहे व्यक्तियों का निशुल्क परीक्षण किया गया और उन्हें उपचार के लिए उचित मार्गदर्शन दिया गया। इसके अतिरिक्त, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी रोगियों और उनके परिजनों को परामर्श प्रदान किया ताकि वे नशा छोड़ने की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझ सकें और उस पर अमल कर सकें। कैंप दौरान थाना कलायत एसएचओ एसआई जयभगवान, एएसआई ओमप्रकाश व एचसी सुनील की टीम कैंप में आए व्यक्तियों सहित अन्य आमजन को नशे के दुष्प्रभावों बारे बताते हुए नशा ना करने बारे जागरूक कर रही है। इस दौरान डीएसपी ललित कुमार लोगों को प्रेरित किया और कहा की नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह समाज की प्रगति में भी बाधा उत्पन्न करता है। इस तरह के मेडिकल कैंप समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। हम सभी को मिलकर नशा मुक्त समाज की ओर कार्य करना होगा। डीएसपी ने युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहें और अपने जीवन को एक सकारात्मक दिशा दें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन ऐसे प्रयासों को आगे भी निरंतर सहयोग देता रहेगा। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवी संगठनों ने भी अपनी भागीदारी दर्ज की।
कलायत में तीन दिवसीय नशा मुक्ति निशुल्क मेडिकल कैंप संपन्न.
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..



