जिले के सभी शहरों में रात 8 बजे से लेकर 8:15 तक होगा ब्लैक आउट
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 28 मई । डीसी प्रीति ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार ऑपरेशन शील्ड के तहत जिला के कलायत व गुहला में 29 मई शाम पांच बजे मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस अभ्यास का उद्ेश्य जिले में किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर तैयारियों का आंकलन करना है। इस दौरान आपात स्थिति में किए जाने वाले जरूरी सुरक्षा प्रबंध के बारे में जांचा जाएगा। इसके अलावा रात 8 बजे से लेकर 8:15 तक शहरी क्षेत्रों में ब्लैक आउट किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील कि है कि वे इस ड्रिल के दौरान घबराए नहीं, बल्कि प्रशासन का सहयोग करें। रात आठ बजे से सवा आठ बजे तक शहरों में अपने घरों की, वाहनों की व स्ट्रीट लाइटें बंद करके इस ब्लैक आउट में भाग लें, ताकि आपात स्थिति के दौरान की तैयारियों को जांचा जा सके।

