उज्जैन, 13 मई । कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के द्वारा आगामी सिंहस्थ महापर्व के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर सिंह के द्वारा सर्वप्रथम गऊघाट ब्रिज के समीप पहुंचकर वहां बनाए जाने वाले समानांतर ब्रिज का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि बारिश के पहले तेज़ गति से कार्य पूर्ण करें। इसके पश्चात लालपुर के समीप पुराने चिंतामन मार्ग का अवलोकन किया गया। जानकारी दी गई कि पुराने चिंतामन मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। रेलवे ट्रैक के समानांतर ही यह मार्ग फोर लेन बनाया जाएगा। चिंतामन जवासिया रेलवे स्टेशन के समीप सिंहस्थ में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाना प्रस्तावित है। कलेक्टर ने इसका अवलोकन किया। इसके पश्चात् बड़नगर बदनावर हाईवे के समीप दाऊद खेड़ी पर बनने वाले जंक्शन का अवलोकन किया गया । कलेक्टर ने समस्त कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह और लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।
कलेक्टर ने सिंहस्थ के अंतर्गत किया लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों का निरीक्षण..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

