इंडिया गौरव ब्यूरो ग्रेटर नोएडा, 23 मई । जमीन अधिग्रहण से प्रभावित जिले के किसानों की समस्याओं को
लेकर 29 मई को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर होने वाले आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए
शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यालय पर बैठक हुई। आंदोलन किसान संघर्ष मोर्चा
के नेतृत्व में होगा। जिसमें किसान सभा के अलावा किसान परिषद और किसान एकता संघ के लोग
शामिल होंगे। ज्ञात हो कि क्षेत्र के किसान 10 फीसदी भूखंड, भूमि अधिग्रहण के नए कानून को लागू
करना, आबादियों का निस्तारण, भूमिहीनों को आवासीय भूखंड आदि मांगों को लेकर पिछले कई
सालों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आश्वासन के बाद भी समस्या का निस्तारण न होने पर किसान
संघर्ष मोर्चा ने 29 मई को आंदोलन का ऐलान किया है। किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ़ रूपेश वर्मा
ने बताया कि सभी गांवों की कमेटी के प्रतिनिधियों ने आंदोलन में हिस्सा लेने का वादा किया है।
सभी ने निर्णय लिया है कि जब तक सभी मुद्दों का निस्तारण नहीं हो जाता आंदोलन जारी रहेगा।
बैठक में वीर सिंह नागर, गवरी मुखिया, शिशांत भाटी, निशांत रावल, भोजराज रावल, नरेश नागर,
डॉ़ जगदीश एडवोकेट आदि किसान नेता शामिल हुए।

