जम्मू :जम्मू हाईकोर्ट के वकीलों द्वारा रोड जाम करने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक एएसआई और वकील के बीच में नो पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। जिसने देखते ही देखते
वकीलों ने जमकर हंगामा करते हुए रोड को जाम कर दिया। मामला कल रात का है।इस दौरान ट्रैफिक विभाग और जम्मू कश्मीर पुलिस के उच्च अधिकारी भी वहां पहुंचे उन्होंने वकील से बात कर के मौके को संभाला। ट्रैफिक विभाग एएसआई को ट्रैफिक विभाग ने सस्पेंड किया और उसके बाद वकील शांत हुए तो जाम खुला।


