Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकांग्रेसी पार्षदों ने शहर में कचरा उठाने के नाम पर लगाए भ्रष्टाचार...

कांग्रेसी पार्षदों ने शहर में कचरा उठाने के नाम पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

आरोप: ट्राली में कचरे की बजाय ले जा रहा है मिट्टी..

इंडिया गौरव ब्यूरो 29 अप्रैल  कैथल।  शहर में कचरा उठान की प्रक्रिया में कांग्रेसी पार्षदों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस मामले में पार्षदों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। बता दें कि सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे शहर के खनौरी रोड पर जाट धर्मशाला के पास चार कांग्रेसी पार्षदों ने यहां पर दबिश दी। यहां से कचरा प्वाइंट पर पहुंचे विपक्षी पार्षदों ने मौके पर पहुंच आरोप लगाया कि ट्राली में कचरे की बजाय मिट्टी व अन्य मलबा भरकर डंपिंग ग्राउंड में ले जाया जा रहा था। पार्षदों का आरोप है यहां पर ट्रॉली के चालक और कचरा उठान के कर्मचारी ट्राली में मिट्टी व रोड़ा भरे होने को लेकर कोई जवाब नहीं दे पाए। इसके साथ कांग्रेसी पार्षदों ने मौके पर ट्रॉली के चालक व अन्य कर्मियों को यहां पर ही रोक लिया। इसके बाद मौके पर डीएसपी मुख्यालय को फोन किया और तुरंत डायल 112 के कर्मियों को बुलाया गया। इसके बाद एजेंसी के खिलाफ शहर थाना में शिकायत दी है। इस शिकायत में आरोप लगाया कि उठान की एजेंसी का ठेकेदार कचरे की जगह मलबा ट्रॉलियों में डालकर नगर परिषद को चूना लगा लाखों रुपये का नुकसान कर रहा है। इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस संबंध में शहर थाना प्रभारी गीता ने बताया कि उनके पास पार्षदों की एक शिकायत आई है। इस शिकायत पर जांच शुरू की गई है। जैसे ही जांच में कुछ सामने आएगा तो उसके अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी किया गया था गोलमाल

कांग्रेसी पार्षद मोहन शर्मा, विकास कुमार, महेश गोगिया और महेश ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले भी कचरा उठान की एजेंसी के ठेकेदार की ओर से मनमानी की गई थी। इसके तहत इसी प्रकार से खाली प्लाटों में पड़े मलबे को कचरे के रूप में उठाया गया था। इस दौरान भी नगर परिषद के अधिकारियों को शिकायत दी गई थी। अब फिर से यह मामला सामने आया है। इसमें भी मलबा ट्रॉलियों में डालकर डंपिंग ग्राउंड में भेजा जा रहा था। मोहन शर्मा ने आरोप लगा कहा कि ठेकेदार सुगम स्वच्छता के नाम पर नगर परिषद को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। इसलिए उनकी अधिकारियों और नगर परिषद अध्यक्ष से अपील है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए।

शहर से प्रतिदिन उठाया जाता है 70 टन से अधिक कचरा

गौरतलब है कि इस समय कैथल शहर से प्रतिदिन 70 टन से अधिक कचरे का उठान किया जाता है। कचरे का यह उठान डोर-टू-डोर प्रक्रिया के तहत किया जाता है। इसके खुराना रोड स्थित डंपिंग यार्ड में भेजा जाता है।

वर्जन

ठेकेदार नगर परिषद को नुकसान पहुंचा रहा है तो होगी कड़ी कार्रवाई: चेयरपर्सन 

नगर परिषद कैथल की अध्यक्ष सुरभि गर्ग ने बताया कि इस संबंध में उनके पास किसी भी पार्षद या अन्य किसी शहर वासी की कोई शिकायत नहीं आई है। आपके माध्यम से इस मामले में जानकारी मिल रही है। यदि कोई एजेंसी का ठेकेदार नगर परिषद को नुकसान पहुंचा रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments