आज कैथल में कई साथी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए..
अग्रवाल युवा सभा कैथल के नवनियुक्त प्रधान प्रवीण जिंदल हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल व अग्रोहा धाम ट्रस्ट के प्रदेश प्रवक्ता राजीव गुप्ता.अनूप सोनी, साहिल गोयल सीए.आदित्य गोयल संजय मित्तल.बशीर अहमद. असलम खान.चिरागदीन. मनोज.रौनक राम.ज्ञानी. कारी हामिद, निक्का खान.जाकिर खान.समील खान।
कांग्रेस में आए सभी साथियों क़ो पूरा मान सम्मान दिया जाएगा और साथ मिलकर एक नए अध्याय और कैथल में फिर से विकास की गति क़ो बढ़ावा दिया जाएगा। भाजपा व उनके नेताओं का चेहरा दलित विरोधी रहा है तभी आए दिन हर समाज पर भाजपा के नेताओं द्वारा अभद्र टिप्पणी की जा रही है। हरियाणा प्रदेश पर भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में बिना कोई काम किए.बिना कोई नया प्रोजेक्ट लगाए.कोई नया आधारा जोड़े फिर भी साढ़े 3 लाख करोड़ का कर्जा कर दिया है. जो अत्यंत चिंता का विषय है। यह चुनाव सत्ता परिवर्तन का ही नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का भी चुनाव है। भाजपा व जजपा ने किसानों और आम जनता के साथ विश्वासघात किया है। हम वादा करते हैं कि किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों ने अपनी जान गवाई है.कांग्रेस की सरकार बनने पर उन 750 किसानों को शहीद का दर्जा और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दिलवाएंगे।जैसे जैसे हरियाणा विधानसभा का चुनाव नजदीक आता जा रहा है भाजपा में घबराहट और खलबली मच रही है। ये साफ संकेत है कि जनता की आशीर्वाद से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।


