इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल,10 मई : कातिलाना हमला करने के मामले की जांच थाना प्रबंधक सीवन एसआई कुलदीप सिंह की टीम द्वारा करते हुए पाबसर निवासी एक 17 वर्षीय किशोर को निरुद्ध करने के अतिरिक्त पाबसर निवासी आरोपी चिन्ना राम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पाबसर निवासी जरनैल की शिकायत अनुसार उसके भतीजे चिन्ना राम व धर्म के साथ उनका मनमुटाव चल रहा है। 23 फरवरी को उसका लड़का सुच्चा राम व गुणी राम खेत में बरसीन काट रहे थे। चिन्ना राम व अन्य अपने हाथों में डंडा लिए हुए आए तथा उसके दोनो लड़को पर हमला कर दिया तथा चोटे मारी। शोर सुनकर उसके परिवार वाले आए तो सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। गुणी राम को लगी चोटो को डॉक्टर द्वारा प्राणघातक बताया गया था। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी व एक लोहा पाईप बरामद की गई। किशोर को अदालत के आदेशानुसार रिलीव कर दिया गया तथा आरोपी चिन्ना राम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कातिलाना हमला करने के मामले में नाबालिग सहित 2 पकड़े
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

