बलरामपुर/अंबिकापुर, 02 मई । सरगुजा जिले के अंबिकापुर में भीषण सड़क
दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों में तीन माह का मासूम भी शामिल है।
यह हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर मोड़ के पास आज शुक्रवार सुबह आठ बजे हुआ है। इधर,
सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर मोड़ के
पास आज सुबह करीब आठ बजे तेज रफ्तार कार रोंग साइड में जाकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार
दी। टक्कर इतना जोरदार था कि मोटरसाइकिल सवार पटेला ग्राम निवासी दंपति सुनील लकड़ा (35
वर्ष) अस्मतिया (28 वर्ष) और उनका तीन माह का मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि
मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।
बताया जा रहा है कि, दोनों दंपति अपने तीन माह के बेटे का निमोनिया का इलाज कराने अंबिकापुर
के लिए जा रहे थे। वहीं कार सवार घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार, कार सवार नशे में धुत था और कार में लड़कियां भी सवार थी। जिनको
मामूली चोटें आई है।
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना
मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सीतापुर सीएचसी ले जाया गया। वहीं, शव को
कब्जे में लेकर पंचनामा करवाने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
फरार कार चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा। आगे की कार्रवाई जारी है।

