Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedकार का हॉर्न बजाने पर युवती और मंगेतर को पीटा

कार का हॉर्न बजाने पर युवती और मंगेतर को पीटा

नोएडा, 15 अप्रैल । सेक्टर-110 की लोटस पनाश सोसाइटी निवासी परिवार ने कार का हॉर्न बजाने पर युवती और उसके मंगेतर से मारपीट की। फेज-2 पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लोटस पनाश सोसाइटी निवासी अनन्या रस्तोगी ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों उनका विवाह हर्षवर्धन अग्रवाल से तय हुआ। सोमवार रात करीब एक बजे मंगेतर हर्षवर्धन अग्रवाल कार से उनको घर छोड़ने के लिए आए। वह सोसाइटी के गेट पर पहुंचे तो उन्होंने हॉर्न बजाया। इसको लेकर सोसाइटी निवासी निशांत सचदेवा और उनकी पत्नी से विवाद हो गया। आरोपियों ने गाली-गलौज की। इसके बाद वह और हर्षवर्धन बेसमेंट में कार लेकर पहुंचे तो दंपति ने अपनी कार उनकी कार के आगे खड़ी करके रोक लिया। आरोपियों ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। गाली-गलौज कर मारपीट की। निशांत ने अपने भाई अविरल, अविनाश और पिता तारिश को भी बुला लिया। सभी ने मिलकर उनके और हर्षवर्धन के साथ मारपीट की। बीचबचाव करने आए गार्डों के साथ भी मारपीट की। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों की पिटाई से हर्षवर्धन को गंभीर चोट आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी आरोपियों ने अभद्रता और हाथापाई की। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी अविरल, अविनाश औरतारिश को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments