उत्तर प्रदेश / कौशांबी : कौशांबी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शनिवार रात करीब 12 बजे यहां पर एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में सुनील कुमार पटेल, चंद्रबदन सिंह पटेल निवासी मानिकपुर कोटवा पूरामुफ्ती, रवि कुमार पटेल निवासी पूरा बजावा बकराबाद पूरामुफ्ती, एयरफोर्स कर्मी विकास कुमार पटेल पुत्र दिनेश सिंह पटेल मूल निवासी निवासी करण छपरा थाना बलिया की मौत हो गई।हादसा पिपरी थाना क्षेत्र में गुंगवा का बाग के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग बारात से लौट रहे थे।
कार पेड़ से टकराई 4 लोगों की मौत..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

