नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने गुरुवार को अमन विहार किराड़ी में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि 10 साल पहले तक पार्टियों ने किराड़ी को सिर्फ वोटबैंक समझा और कच्ची कॉलोनी कहकर नजरअंदाज किया। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी भाइयों-बहनों के दर्द को समझा और यहां स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सीवर लाइन जैसी जरूरी सुविधाएं दीं। आज भले ही आप विपक्ष में है, लेकिन किराड़ी का विकास नहीं रुकेगा। इस मौके पर मेयर महेश कुमार खींची, डिप्टी मेयर रविंद्र भारद्वाज, किराड़ी के विधायक अनिल झा, स्थानीय पार्षदों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। आतिशी ने अमन विहार वार्ड- 41 में सामुदायिक भवन/बारात घर का शिलान्यास कर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि एक बारात घर कहने को तो सिर्फ एक बिल्डिंग या ईंट-पत्थर का ढांचा होता है, लेकिन यह एक समाज का दिल होता है, जहां पूरा समाज और आसपास के परिवार एकत्रित होते हैं।
किराड़ी में सामुदायिक भवन का शिलान्यास,
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

