Monday, December 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकिशोर मनोस्थिति को संभालना तथा उचित मार्गदर्शन करना जरूरी है : अनिल

किशोर मनोस्थिति को संभालना तथा उचित मार्गदर्शन करना जरूरी है : अनिल


इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 23 मई । हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्यस्तरीय परियोजना बाल सलाह, परामर्श व कल्याण केन्द्र के तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव कांगथली में अध्ययनरत किशोरावस्था के विद्यार्थियों एवं उनके शिक्ष किशोर सशक्तीकरण सामाजिक परिवेश की समझ विषय पर सेमिनार हुआ। सेमीनार को संबोधित करते हुए मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि किशोर सशक्तिकरण एक व्यक्तिगत यात्रा है जिसके दौरान शिक्षा, आलोचनात्मक जागरूकता, उपलब्ध संसाधन व अन्य ऐसेट्स के माध्यम से एक किशोर अपने बारे में अपने अधिकारों और अपने सामाजिक परिवेश में उपलब्ध अवसरों के बारे में स्पष्ट समझ विकसित करते हुए व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में सुधार के सभी विकल्प खुले रखता है। अनिल मलिक ने कहा कि मनोवैज्ञानिक परामर्श केन्द्रों का उद्देश्य किशोरों को सक्षम बनाने हेतु उन्हें जिंदगी के फैसले में सहायता दी जा सके, उसमें ऐसी क्षमता पैदा की जा सके ताकि समाज में वह अपना स्थान स्थापित कर सकें। एक किशोर सही मायने में सशक्त तब होगा जब उम्र के इस दौर में सुरक्षित, सुदृढ़, आत्मसम्मान से परिपूर्ण होगा इसलिए कि बाल यौन शोषण की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ रही हैं। जागरूकता के साथ सतर्कता और सावधानी जरूरी है। कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता करते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी बलबीर चौहान व प्राचार्य डॉ. प्रद्युम्न भल्ला ने कहा कि किशोर मनोस्थिति को संभालना तथा उचित मार्गदर्शन करना जरूरी है। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति परामर्शदाता व आजीवन सदस्यों ज्ञानचन्द भल्ला, शिवशंकर पाहवा, नीरज कुमार, अंग्रेजी प्रवक्ता सतबीर कश्यप, ऋषि, मनीष इत्यादि की रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments