Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedकिसानों की मांग पूरी कर डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाए सरकार :...

किसानों की मांग पूरी कर डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाए सरकार : नीरज जडौला

नीरज कुमार जडौला, कांग्रेसी नेता..

कहा : एम.एस.पी. कानूनी गारंटी किसानों का अधिकार, सरकार पूरा करें..
कैथल, 18 दिसंबर (विकास कुमार): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सरपंच नीरज कुमार जडौला ने केंद्र सरकार से पुरजोर मांग करते हुए कहा कि सरकार अपना राजधर्म निभाते हुए सरकार किसानों की एम.एस.पी. की कानूनी गारंटी देने की मांग पूरा करे और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन खत्म कराए। उन्होंने सवाल किया कि अगर 101 किसान दिल्ली आकर अपनी मांगें रखना चाहते हैं तो इसमें गलत क्या है? क्या देश के किसान को ये भी अधिकार नहीं कि वो अपनी बात कहने देश की राजधानी में जा सके। कस्बे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता नीरज जडौला ने कहा कि  सरकार हठधर्मिता छोड़े और किसान आंदोलन के समय किसान संगठनों के साथ हुए समझौते को तुरंत लागू करे। लंबे अरसे तक जब वो वायदा पूरा नहीं हुआ तब किसानों ने अपना आंदोलन दोबारा शुरू किया और पिछले काफी समय से किसान पक्के मोर्चे के माध्यम से हरियाणा-पंजाब शंभु बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। वो अपनी मांगों को लेकर इसलिए मोर्चे पर बैठे हैं क्योंकि लंबा समय बीतने के बाद भी सरकार समझौते को लागू नहीं कर रही, जो भाजपा सरकार की वायदा खिलाफी का प्रतीक है। पूर्व सरपंच नीरज जडौला ने कहा कि एम.एस.पी. की कानूनी गारंटी किसानों का अधिकार है। एक साल से ज्यादा समय तक चले किसान आंदोलन में भी किसानों की यही मांग थी कि एम.एस.पी. की कानूनी गारंटी मिले। सभी फसलों पर एम.एस.पी. मिले और सभी किसानों को मिले। लेकिन केंद्र की बी.जे.पी. सरकार के अहंकार और राजहठ के चलते इस आंदोलन में 750 किसानों को अपनी कुर्बानी देनी पड़ी। नीरज जडौला ने कहा कि किसान देश का पेट भरने के लिए खेत में अन्न पैदा करता है और उसका बेटा सीमा पर सीना तान कर देश की रक्षा करता है। इन दोनों ने ही कभी उलटा हटना नहीं सीखा। सरकार किसानों की मांगों को पूरा करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments