इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 02 मई :संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने एसडीएम के माध्यम से अपनी मांगों के लिए सीएम नायब सैनी को मांग पत्र भेजा है। किसान नेता होशियार सिंह गिल ने मांगों के बारे में बताया कि प्रदेश में वर्तमान सीजन में आगजनी से गेहूं की फसल जलने से किसानों को बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है, इसलिए पीडि़त किसानों को 50,000 रुपये पंति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। एक अप्रैल से हरियाणा में जमीन के बढ़े हुए कलेक्टर रेट लागू होने थे लेकिन राज्य सरकार ने उन पर रोक लगा दी है जिस से किसानों में भारी रोष है। हमारी मांग है कि बढ़े हुए कलेक्टर रेट को लागू किया जाएं जिस से किसी भी जमीन अधिग्रहण के मामले में किसानों को बेहतर मुआवजा मिल सके। हमारी यह भी मांग है कि किसानों की जमीन में किसी भी सरकारी परियोजना अधिग्रहण, हाईटेंशन लाइन का काम शुरू करने से पहले किसानों को उचित मुआवजा देना सुनिश्चित किया जाए। खरीफ की फसलों की बुआई का सीजन शुरू हो चुका है जिसके लिए किसानों को सिंचाई हेतु नहरी पानी की आवश्यकता है, लेकिन किसानों को नहरी पानी नहीं मिल रहा है। इसलिए किसानों के लिए सिंचाई हेतु नहरी पानी सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर शमशेर सिंह गिल, जसविंद्र ढुल,नरेश चहल नरड़, जसविन्द्र हरसौला, दविन्द्र सिंह मस्त, शिशु राम मालखेड़ी, रमेश चहल, कर्मवीर नंबरदार, कुलदीप निर्माण भी उपस्थित थे।
किसानों के जवलंत मुद्दों के समाधान हेतु सीएम को भेजा मांगपत्र
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


