इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,13 मई। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. बाबू लाल ने बताया कि विभाग में तीन लेजर लेवलर मशीनें उपलब्ध हैं, जिनका प्रयोग जिले के किसानों के खेतो में सरकारी दरों पर इस सीजन मे समतलीकरण कार्य के लिए किया जाएगा। इच्छुक किसान अपने आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड की फोटो प्रति व 1075 रुपये प्रति 10 घंटे की फीस (25 किलोमीटर आवागमन तक) का चालान साथ में जमा करवाना उन्होंने बताया कि 25 किलोमीटर से अधिक आवागमन पर तीन रुपये प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त शुल्क देना होगा। डीजल का खर्च किसान द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा। विभाग द्वारा लेजर लेवलर मशीन व ट्रैक्टर (ड्राईवर सहित) किसान के खेत में भेज कर कार्य करवाया जाएगा। लेजर लेवलर मशीन द्वारा खेत समलत करवाने से खेतों में पानी, खाद, कीटनाशक दवाईयों का एक समान फैलाव होने से उत्पादकता बढ़ती है। 20 से 25 प्रतिशत पानी, समय व बिजली की बचत होती है। खेत समतल होने से मेडो की आवश्यकता नही पड़ती। सहायक कृषि अभियन्ता कैथल जगदीश चन्द्र मलिक ने बताया कि इच्छुक किसान जिला परिषद भवन जींद रोड स्थित सहायक कृषि अभियंता कैथल के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क करके पहले आओ पहले पाओ आधार पर अपना आवेदन जमा करवाकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
किसान सरकारी लेजर लेवलर मशीन से करवाएं कृषि भूमि को समतल:डॉ. बाबू लाल
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

