प्रयागराज. भदवा गांव में एक कुंआ है पानी निकालकर लोग पीते हैं। दो दिन पहले ढाई साल की संजना 12 के घरवाले उन्हें अस्पताल ले गए जहां मौत हो गई। रविवार को दो बच्चों की मौत के बाद सोमवार को 55 वर्षीय चंदरी देवी और 72 साल की सुंदरी की भी मौत हो गई।ग्रामीणों में खलबली मच गई, जिसके बाद उन्होंने ग्राम प्रधान व स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि प्रभावित लोगों का समुचित इलाज कर रहे हैं। इनके अलावा दो दर्जन बीमार हैं। सभी को अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएचसी प्रभारी डा. सुधीर कुमार का कहना है कि दो बच्चों की मौत हुई है, लेकिन मौत का कारण साफ नहीं है।
कुएं का दूषित पानी पीने से दो दर्जन बीमार चार लोगों की मौत..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

