तीनों लोगों की मौत का कारण जहरीली गैस से दम घुटना बताया जा रहा है..
एक व्यक्ति की हालत अभी गंभीर, पुलिस जांच में जुटी..
नूंह, 09 मई : मांडी खेड़ा गांव में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कुएं में सफाई
करने उतरे तीन लोगों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। एक व्यक्ति अभी भी घायल बताया
जा रहा है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर
निकाला। शुरूआती जांच में तीनों लोगों की मौत का कारण जहरीली गैस से दम घुटना बताया रहा है।
जानकारी के अनुसार घटना सुबह 10 बजे की है। मांडी खेड़ा गांव निवासी रसीद अपने खेतों की
सिंचाई के लिए पहुंचा था। रसीद को बोरिंग में गड़बड़ नजर आई तो वह कुएं में उतर गया। जैसे ही
रसीद कुएं में उतरा तो वह बेहोश हो गया। वहां खड़े लोगों ने रसीद को बेहोशी की हालत में देखा
तभी उसे बचाने के लिए समीर, शौकीन और यूपी के मुरादाबाद निवासी मोनिस कुएं में उतर गए।
गैस की चपेट में आने से समीर, रसीद और मोनिस की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना तुरंत लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की
गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की मदद से शौकीन को बाहर निकालकर मांडी
खेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। शौकीन की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। तीन लोगों की
मौत होने से गांव में मातम छाया हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

