Sunday, December 28, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedकुपोषण मुक्त गांव अभियान के अंतर्गत संबंधित विभागों के अधिकारी करें आपसी...

कुपोषण मुक्त गांव अभियान के अंतर्गत संबंधित विभागों के अधिकारी करें आपसी तालमेल से कार्य–कुपोषण को करें जड़ से खत्म:एडीसी दीपक बाबू लाल करवा

 कैथल, 17 फरवरी:अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि कुपोषण मुक्त गांव अभियान के अंतर्गत संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें, ताकि कुपोषण को जड़ से खत्म किया जा सके। जागरूकता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा लघु सचिवालय स्थित सभागार में कुपोषण मुक्त गांव अभियान के तहत बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने चयनित 60 गांव में पोषण से संबंधित कार्यों का ब्यौरा लिया गया। उन्होंने कहा कि हमें गहराई से कुपोषण के कारणों का पता लगाकर कुपोषण स्तर को कम करना है। बच्चों में कुपोषणता के साथ-साथ हमें दूध पिलाने वाली महिलाओं, गर्भवती महिलाओं को भी जागरूक करना आवश्यक है। सभी सुपरवाईजर आंगनवाडी कार्यकर्ताओ की कार्य कुशलता को बेहतर करें ताकि लोगों को पोषण के बारे में जागरूक किया जा सके।  माताओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों मे मिलने वाले राशन की गुणवत्ता के बारे में जागरूक करे। विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर द्वारा बताया गया कि समय-समय पर बैठक आयोजित करके कुपोषण मुक्त गांव अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे सुपरवाईजरो की कार्य कुशलता में काफी सुधार हुआ है और कैथल जिले मे कुपोषण का स्तर भी काफी कम हुआ है। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर,  जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज कुमारी, उप-सिविल सर्जन डॉ. विकास धवन, जिला परियोजना सहायक मुकेश ढुल एवं संबंधित गांव की सुपरवाईजर मौजूद रही।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments