कमेटी ने सौंपा मांग-पत्र, जल्द काम शुरू करने का दिया आश्वासन
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,8 जून। सिसला धाम के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की टीम ने धाम का दौरा किया। इस दौरान टीम का नेतृत्व मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने किया। उनके साथ डॉ. ऋषिपाल मथाना और अशोक कुमार भी उपस्थित रहे। दौरे के दौरान उपेंद्र सिंघल ने सिसला धाम में चल रहे कार्यों और भविष्य की योजनाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यहां की कमेटी बहुत अच्छा कार्य कर रही है। हमारी भी पूरी कोशिश रहेगी कि बजट के आने के साथ ही जल्द से जल्द विकास कार्य शुरू करवा दिए जाए। इस मौके पर सिसला धाम विकास कमेटी ने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की टीम को अपना मांग-पत्र सौंपा और विकास कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराने की अपील की। कमेटी की ओर से उपस्थित प्रमुख सदस्य प्रधान सुभाष सिसला, कोषाध्यक्ष बलवान शर्मा, डॉ. ऋषिपाल, जंगीर सिसला, सचिव रमेश मित्तल, दयानंद फौजी, सीरिया फौजी, डॉ. ओमप्रकाश, बलजीत सिंह, सुखदेव फौजी, सुखदेव, राजीव पुजारी, शमशेर मास्टर, दीपक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर कहा कि सिसला धाम क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यदि यहां आधारभूत सुविधाएं और अधूरे कार्य पूरे कर दिए जाएँ तो यह धाम श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक बड़ा केंद्र बन सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा शीघ्र ही बजट जारी कर कार्य प्रारंभ कराए जाएंगे, जिससे सिसला धाम का समग्र विकास संभव हो सके।


