नोएडा, 18 अप्रैल । होशियारपुर गांव में शुक्रवार सुबह कूड़े के ढेर में आग लग गई। इससे वहां खड़ी कार में भी आग लग गई। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। सेक्टर-49 थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह दस बजे के करीब होशियारपुर गांव में कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग का दायरा बढ़ा तो ढेर के पास खड़ी पुरानी कार भी उसकी चपेट में आ गई। लोगों ने जब कार के अगले हिस्से में आग लगी देखी तो शोर मचाया। पास के लोग मौके पर पहुंचे और महज पांच मिनट में आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इस दौरान कार के आगे का हिस्सा जल गया। कुछ लोगों ने कार में लगी आग का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। वीडियो का संज्ञान लेकर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आग बुझ चुकी थी। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
कूड़े के ढेर में आग लगने से कार जली..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

