विधायक ने रक्तदान शिविर में सहयोग की आहुति डालने पर सभी का आभार जताया..
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 6 मई : पूंडरी हलका विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भाखड़ा के पानी पर ओछी राजनीति कर रहे हैं जबकि भाखड़ा के पानी का बंटवारा पहले ही हो चुका है, जिसमें हरियाणा का हक है। हरियाणा अपना हक लेकर रहेगा। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान को सही समय पर करारा जवाच दिया जाएगा ताकि वह फिर से भारत की तरफ आंख उठा कर देखने की हिम्मत ना करें। यहां बातचीत करते हुए विधायक सतपाल जांबा ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन पर ढांड में आयोजित 171वें लोगों ने बढ़-चढक़र रक्तदान में आहुति डालने पर सभी का धन्यवाद किया और रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल का संदेश है कि जो भी काम करो, वो राष्ट्र और समाज के हित के लिए करो। मनोहर लाल राष्ट्रवादी और जुबान के पक्के धनी हैं। देश और हरियाणा प्रदेश को उनकी बहुत बड़ी जरूरत है। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पहलगांव जैसी दर्दनाक घटना के समय पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा पानी पर बेबुनियादी मुद्दा बनाना सरासर गलत है। जबकि पूरा देश इस घटना से स्तब्ध है और पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को एहसास हो चुका है कि दिल्ली की तरह ही उनकी भी राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है। भाखड़ा के पानी पर हक हरियाणा का बनता है, उसको हर हाल में लिया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल, भाजपा ढांड मंडल अध्यक्ष विजेंद्र मैहला जडौला, ईश्वर साकरा चेयरमैन प्रतिनिधि, निधि मोहन, डॉ. बलविंद्र मैहला सहित भारी संख्या में कार्यकत्र्ता व गण्यमान्य लोग मौजूद थे।


