इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 5 मई : कैथल के भाजपा जिला कार्यालय में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के 71 वे जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से कैथल की भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने शिरकत की। रक्त दान शिवर में युवाओं के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया। शिवर में रक्त्तदान के बाद रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देने के साथ साथ सम्मानित भी किया गया। जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि मनोहर लाल जी का नाम प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्रियों में आता है। प्रदेश की राजनीति में युवा वर्ग के लिए बिना खर्ची पर्ची के रोजगार देना सबसे बड़ी उपलब्धियों में है। पहले के मुख्यमंत्री एक क्षेत्र तक सीमित रहते थे लेकिन मनोहर लाल ने प्रदेश के हर क्षेत्र में सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य किया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक लीला राम, मनीष कठवाड, कैलाश भगत, राजपाल तंवर सुरेश संधू जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित,वाइस चेयरमैन सीमा देवी, आदित्य भारद्वाज, गोपाल सैनी, आयुष गर्ग सतबीर भारद्वाज रामानंद शर्मा विजय भारद्वाज प्रदीप भट्ट डॉक्टर जितेंद्र ठुकराल अरुण वर्मा डॉक्टर श्रवण कौशिक,रिंकू सैनी, सोनू सैनी, हर्ष गोयल, शमशेर सैनी,परवीन प्रजापति के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के 71 वे जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन.
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


