Tuesday, December 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीकेंद्र न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए नामों को शीघ्रता के साथ मंजूरी...

केंद्र न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए नामों को शीघ्रता के साथ मंजूरी दे: उच्चतम न्यायालय

इंडिया गौरव ब्यूरो  नई दिल्ली, 08 मई । भारत के उच्च न्यायालयों में सात लाख आपराधिक अपीलों के

लंबित होने का उल्लेख करते हुए उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को केंद्र से न्यायाधीशों की

नियुक्ति के लिए नामों को शीघ्रता से मंजूरी देने के लिए कहा।

न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति उज्जवल भुइयां की पीठ ने कहा कि लंबित आपराधिक

अपीलों की अधिकतम संख्या वाले इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 160

है, लेकिन वर्तमान में केवल 79 न्यायाधीश ही कार्यरत हैं।

पीठ ने कहा, ‘‘यह एक ऐसा पहलू है जहां केंद्र सरकार को कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने

की आवश्यकता है कि कॉलेजियम की सिफारिशों को शीघ्रता से मंजूरी दी जाए। हमें उम्मीद और

भरोसा है कि लंबित प्रस्तावों को केंद्र सरकार जल्द से जल्द मंजूरी दे देगी।’’

इसी तरह बंबई उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 94 है, जबकि वहां केवल 66

न्यायाधीश कार्यरत हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के स्वीकृत पदों की संख्या 72 है

जबकि केवल 44 न्यायाधीश फिलहाल कार्यरत हैं।

पीठ ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय में वर्तमान में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 60 के मुकाबले

41 न्यायाधीश हैं। पीठ ने कहा, ‘‘इनमें आपराधिक अपीलों का एक बड़ा हिस्सा लंबित है। इसलिए

यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे अलग स्तर पर संभालना होगा।’’

दो दिन पहले उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम

की सिफारिश शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर सार्वजनिक की गई थी। कई सिफारिशें केंद्र सरकार के

पास लंबित बताई गई थीं।

वर्ष 2023 की चार सिफारिशें और 2024 में की गई 13 सिफारिशें केंद्र के पास लंबित हैं। 24

सितंबर, 2024 को की गई सबसे हालिया सिफारिशें भी लंबित हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments