पानीपत : जाटल रोड पुल के नीचे एक कैंटर ने 2 साल के बच्चे को कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। कैंटर का ड्राइवर मौके से फरार लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची है।जानकारी के अनुसार जाटल रोड पुल के नीचे एक बच्चा खेल रहा था। तभी एक कैंटर ने उसे कुचल दिया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने कैंटर को मौके पर ही पकड़ लिया था। गुस्से में उसमें तोड़फोड़ की गई। हालांकि कैंटर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतक बच्चे की पहचान राहुल के रूप में हुई है। वह शास्त्री कॉलोनी में रहता था।
कैंटर ने 2 साल के बच्चे को कुचला मौके पर ही मौत हो गई..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

