इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 31 मई । वाहन चोरों पर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा गांव करोड़ा क्षेत्र से चोरीशुदा ट्रक सहित एक आरोपी को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद की अगुवाई में एचसी देवेंद्र सिंह की टीम गश्त दौरान ब्रह्मानंद चौंक पूंडरी पर मौजूद थी। सहयोगी सूत्रों से पुलिस को जानकारी मिली कि करोड़ा से फरियाबाद रोड़ पर एक बंद पड़े होटल के पास एक डंपर ट्रक 12 टायरी खड़ा है, जो राजस्थान से चोरी है। जो उपरोक्त ट्रक पर फर्जी नंबर लिखा हुआ है। जो करोड़ा निवासी मनोज उसी ट्रक के पास अपने साथियों के इंतजार में खड़ा है। मनोज अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हरियाणा सहित अन्य राज्यों से वाहन चोरी करके बेचने का धंधा करता है। जिस दबिश देकर काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम करोड़ा से फरियाबाद रोड़ पर पहुंची। पुलिस को देखकर ट्रक की ड्राईवर साइड से एक युवक ने भागने का प्रयास किया, परंतु सतर्क पुलिस द्वारा उसे काबू कर लिया गया। जिसकी पहचान करोड़ा निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई। ट्रक के कागजात बारे पूछने पर मनोज कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस द्वारा जांच करने पर यह ट्रक 25 मई को जिला टोंक राजस्थान में संथली मोड एरिया से चोरी होना पाया गया। पूछताछ दौरान मनोज द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राजस्थान से यह ट्रक चोरी करने की वारदात कबूल की। आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई तरसेम सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कैथल:चोरीशुदा ट्रक सहित आरोपी काबू
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


