इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 1 जून। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. शकुंतला दहिया ने बताया कि जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के निर्देशन में पुलिस लाइन कैथल में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। योग विशेषज्ञ एचएस हुड्डा द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारीयों को योग का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सुक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, वृक्षासन त्रिकोणासन, तिर्यक, ताड़ासन, उष्ट्रासन, वज्रासन, पवनमुक्तासन, शवासन तथा प्राणायाम एवं ध्यान में कपालभाती, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, शीतली एवं ध्यान योग का अभ्यास करवाया गया, अंत में संकल्प एवं शांति पाठ करवाया गया.डॉ. शकुंतला दहिया ने कहा कि पुलिस विभाग की कार्यशैली में कुशलता एवं शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने का कार्य योग से ही संभव है, इसलिए योग को नियमित दिनचर्या में अपनाना चाहिए। योग ट्रेनर संदीप कुमार, नरेश, करनैल सिंह, संजू आर्या, कनिका, सतीश, संदीप चहल द्वारा योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिया गया। आयुष विभाग से जिला योग कॉर्डिनेटर डॉ. राजेंद्र कुमार एवं पुलिस विभाग से डीएसपी वीरभान , डीएसपी गुहला कुलदीप बैनीवाल, डीएसपी कलायत ललित कुमार , डीएसपी सुशील प्रकाश, सभी एसएचओ की अध्यक्षता में योग शिविर संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में 910 प्रतिभागियों ने भाग लिया।डॉ. दहिया ने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां निरंतर जारी है। छह जून 2025 को कैथल, कलायत, राजौंद, पुंडरी, ढांड, सीवन, गुहला ब्लॉक स्तर पर शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पंचायत विभाग द्वारा योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आठ जून को जिला स्तरीय एवं 15 जून को राज्य स्तर पर योगासन प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
कैथल:पुलिस लाइन कैथल में किया गया योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


