इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 30 मई ।ग्राम पंचायत फतेहपूर, काकौत व नैना के सरकारी स्कूलों में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इसमें जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल, उप-प्रधान सोनिया, ब्लॉक समिति के प्रधान राजेश, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के ब्रांड एम्बेस्डर कर्मबीर फौजी व वार्ड नंबर नौ के कार्यक्रम अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, वार्ड नंबर सात के पार्षद प्रतिनिधि श्रवण तथा वार्ड नंबर 14 के पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र टाया ने शिरकत की और विद्यार्थियों को स्वस्छता सहित कई महत्वपूर्ण विषय को लेकर जागरूक किया। इसके साथ ही स्कूलों में शौचालय की साफ-सफाई का निरीक्षण भी किया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के प्रभारी प्रदीप कुमार ने खुले में शौच मुक्त, घर-घर से कचरा एकत्रित करने, प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के ब्रांड अंबेसडर कर्मबीर फौजी ने गीत के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। एसएचओ पूंडरी रेखा ने बच्चों को नशा न करने व यातायात नियमों का पालन करने के प्रति प्रेरित किया। जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल ने स्कूलों में मिड डे मील के राशन की गुणवत्ता को जांचा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में घर-घर से कचरा इकट्ठा करने लिए ई-रिक्शा वितरित की जाएगी और छात्राओं के लिए कमरे व शौचालय बनाए जाएंगे। इसके बाद स्कूलों में डस्टबिन, सेनेटरी पैड, कैलेंडर व स्वच्छता पुस्तिका वितरित की गई।


