इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 30 मई । आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रीष्मावकाश आरम्भ होने से पहले बच्चों को तनाव मुक्त तथा प्रसन्नचित्त रखने के लिए इस कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई। इस में बच्चों ने अनेक प्रस्तुतियां दी। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा हरियाणवी डांस, पंजाबी गिद्दा, ऑपरेशन सिंदूर पर कोरियोग्राफी गीत आदि प्रस्तुत किए गए। संगीत की धुन पर सभी बच्चे झूम उठे। बच्चों के लिए आइसक्रीम व ढोल का भी प्रबंध किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या निवेदिता भट्ट ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन भी आवश्यक है। इस प्रकार के कार्यक्रम जहां बच्चों में नई ऊर्जा भरते हैं वहीं बच्चों में छिपी नैसर्गिक प्रतिभा का भी पता चलता है। यदि छात्रों को समय-समय पर इस प्रकार के मंच मिलते रहें तो उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है और वह तनाव रहित रहते हैं। स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अश्वनी शोरेवाला ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की तथा सहयोग दिया।
कैथल:बच्चों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


