इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 29 मई । नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एंड इंजीनियर की उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग को निजी हाथों में देने और उसमें भाग लेने वाले कर्मचारियों को बिना जांच किए बर्खास्त करने वाले आदेश के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया था। इस कड़ी में आज ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन यूनिट कैथल ने नवग्रह चौक विद्युत सदन पर 1 घंटे की गेट मीटिंग की जिसकी अध्यक्षता अमरदीप बनवाला यूनिट प्रधान ने की और मंच का संचालन सतीश शर्मा ने किया। गेट मीटिंग का मुख्य एजेंडा बीजेपी सरकार को निजीकरण के अपने फैसले को वापिस लेने तथा अपना विरोध करने पर कर्मचारियों को बर्खास्त करने वाले आदेशों को वापिस लेने की लिए गेट मीटिंग के माध्यम से कहा गया। इसके साथ साथ सभी कर्मचारी साथियों ने एक सुर में कहा कि अगर योगी सरकार इस फैसले को वापिस नहीं लेती है तो आने वाले समय में हरियाणा समेत पूरे देश का बिजली कर्मचारी भी इस आंदोलन में शामिल होगा। आज की गेट मीटिंग में यूनिट कैथल के वरिष्ठ उप प्रधान सुरेंद्र पहलवान, यूनिट मेंबर दीपेंद्र कोहली, टीएल सब यूनिट सचिव विजय कुमार जेई, राकेश जेई, चांदी लाईन मैन, अजय कौशिक, सुशील शर्मा, भूषण चावला, रिटायर्ड कर्मचारी विमल कुमार, नरेंद्र शर्मा, सुखबीर लाईन मैन, अंकुश एएलम आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।
कैथल:यूपी में निजीकरण के विरोध में यहां के बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


