Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथल:हत्या करने के मामले में 2 आरोपी काबू

कैथल:हत्या करने के मामले में 2 आरोपी काबू

इंडिया गौरव ब्यूरो  रमेश तंवर कैथल 30 मई । गांव खेड़ी गुलाम अली निवासी व्यक्ति की हत्या करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा 2 आरोपी काबू कर लिए गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीवन निवासी एक महिला की शिकायत अनुसार उसका पति गुरपाल सिंह 25 मई को शाम के समय खेतों में गया था। अगले दिन उन्हे पता चला कि सीवन से गौहरां रोड़ पर सड़क के किनारे गांव के कच्चे रास्ते के चौराहे के पास गुरपाल सिंह मृत पड़ा था। शिकायत अनुसार रात के समय अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को लापरवाही से चलाकर गुरपाल सिंह की एक्सीडेंट कर गया, जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। जो रोड़ एक्सीडेंट में मृत्यु बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया। एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद की अगुवाई में एसआई मुकेश कुमार की टीम द्वारा की गई। मामले की गहन जांच दौरान यह मामला हत्या का पाया गया।  जो एसआई मुकेश कुमार की टीम द्वारा गुरपाल की हत्या करने वाले आरोपी सीवन निवासी रजत उर्फ गोलू तथा चंद्रभान उर्फ चंदु को सीवन से काबू कर लिया गया। आरोपी रजत ने कबूल किया गया मृतक गुरपाल की बेटी के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। जो गुरपाल को पसंद नहीं था तथा वह उसके प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था। उस शाम उनको पता था कि वह गोहरा गांव के पास मौजूद है। उसने अपने दोस्त चंदु के साथ मिलकर गोहरा पहुंचकर गुरपाल को घर छोड़ने की बात कहकर अपनी बाइक पर बैठा लिया तथा सीवन से गौहरां रोड़ पर ले जाकर दोनो ने उसकी परने से गला घोंटकर हत्या कर दी तथा उसे सड़क पर फेंककर उसे चोटे मारी ताकी यह घटना एक्सीडेंट लगे। आरोपी चंद्रभान को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा आरोपी रजत का 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments