इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 7 जून। इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु जेंडर सेंसिटिविटी विषय पर एक प्रभावशाली कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन विद्यालय के पीजीटी इकोॉनोमिक्स आशु सहगल ने किया। सहगल ने विभिन्न प्रजेंटेशन स्लाइड्स के माध्यम से जेंडर समानता, भेदभाव के प्रभाव और लैंगिक संवेदनशीलता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। सत्र को रोचक और सहभागिता पूर्ण बनाने के लिए इंटरएक्टिव एक्टिविटीज और प्रश्नोत्तरी सत्र भी रखा गया जिसमें अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान जेबी खुरानिया एवं प्रधानाचार्या रंजू गुप्ता ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और अध्यापकों को समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस तरह की कार्यशालाओं को अध्यापकों के समग्र विकास हेतु अत्यंत आवश्यक बताया। विद्यालय परिवार ने इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियान आयोजित करते रहने की प्रतिबद्धता जताई।
कैथल: आईजी स्कूल में जेंडर सेंसिटिविटी पर कार्यशाला आयोजित
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


