इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 05 जून। इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। इसके साथ ही योग अभ्यास कर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझा। सुबह के समय बच्चों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लिया जिससे उत्साह और टीम भावना का संचार हुआ। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक रहा बल्कि उनमें प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित हुई। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जगदीश बहादुर खुरानिया ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को पर्यावरण मित्र बनने और प्रकृति के संरक्षण की दिशा में आगे बढऩे को प्रेरित किया।
कैथल :आईजी स्कूल में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


