Thursday, December 11, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथल :आईजी स्कूल में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

कैथल :आईजी स्कूल में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

इंडिया गौरव ब्यूरो  कैथल, 05 जून।  इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। इसके साथ ही योग अभ्यास कर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझा। सुबह के समय बच्चों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लिया जिससे उत्साह और टीम भावना का संचार हुआ। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक रहा बल्कि उनमें प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित हुई। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जगदीश बहादुर खुरानिया ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को पर्यावरण मित्र बनने और प्रकृति के संरक्षण की दिशा में आगे बढऩे को प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments