Tuesday, December 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथल : आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में गिरफ्तार

कैथल : आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में गिरफ्तार

इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 05 जून। गांव दुब्बल में महिला द्वारा आत्महत्या करने के मामले की जांच थाना कलायत पुलिस के एएसआई कुलदीप सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव दुब्बल निवासी रामकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला जींद के गांव कालवन निवासी विजेंद्र की शिकायत अनुसार उन्होंने उसकी बहन मनु की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व गांव दुब्बल के राकेश के साथ की थी। शादी के बाद से ही उसकी सास बेदो देवी, देवर रामकेश व देवरानी सीमा ने उनकी बहन व बहनोई को तंग करना शुरू कर दिया था। खेत में नेट हाउस को लेकर उसके परिवार वालों ने इतना तंग किया की करीब 10 माह पूर्व राकेश ने आत्महत्या कर ली। उस समय गांव के लोगों ने आपस में बैठ कर समझौता करके राकेश का दाह संस्कार कर दिया था। राकेश की मौत के बाद सास, देवर व देवरानी जो रेलवे पुलिस में नौकरी करती है, ने उनकी बहन मनु को फिर से तंग करना शुरू कर दिया। मामले को लेकर गांव में पंचायत की गई तो रामकेश ने पंचायत में कहा कि नेट हाउस, गोल्ड लोन व आढ़ती से लिए लोन के कर्ज का अदायगी करनी है। इनके हिस्से के पैसे आप लोगों को देने होंगे। इस दौरान चार बार पंचायत भी हुई रामकेश व उसकी मां का एक ही कहना था कि नेट हाउस हमारा है जो पंचायत ने मनु को दिलवाया है वह हमें वापस चाहिए और साथ ही लोन के पैसे भी देने होंगे। इन लोगों ने इस दौरान उनकी बहन को बेहद परेशान कर दिया। 1 जून को उनकी बहन के खेत के पड़ोसी ने उन्हें सूचना दी की मनु की तबीयत ज्यादा खराब है उसे कैथल के एक निजी अस्पताल में लेकर गए हैं। वे लोग तुरंत कैथल अस्पताल में पहुंचे और बहन से मिले। बहन ने बताया की उसका देवर व सास उसके पास खेत में आए और कहा कि रोज रोज के झगड़े से बदनामी हो रही है। इसलिए मामला घर में ही बैठ कर सुलझा लेते हैं। विजेंद्र ने बताया कि उसकी बहन से उसे बताया था कि उन लोगों ने बातों में उलझाकर उसे जहर पिला दिया और यह बात कहते ही वह बेहोश हो गई। सोमवार सुबह मनु की मौत हो गई। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप तहत आरोपी रामकेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments