इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 05 जून। गांव दुब्बल में महिला द्वारा आत्महत्या करने के मामले की जांच थाना कलायत पुलिस के एएसआई कुलदीप सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव दुब्बल निवासी रामकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला जींद के गांव कालवन निवासी विजेंद्र की शिकायत अनुसार उन्होंने उसकी बहन मनु की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व गांव दुब्बल के राकेश के साथ की थी। शादी के बाद से ही उसकी सास बेदो देवी, देवर रामकेश व देवरानी सीमा ने उनकी बहन व बहनोई को तंग करना शुरू कर दिया था। खेत में नेट हाउस को लेकर उसके परिवार वालों ने इतना तंग किया की करीब 10 माह पूर्व राकेश ने आत्महत्या कर ली। उस समय गांव के लोगों ने आपस में बैठ कर समझौता करके राकेश का दाह संस्कार कर दिया था। राकेश की मौत के बाद सास, देवर व देवरानी जो रेलवे पुलिस में नौकरी करती है, ने उनकी बहन मनु को फिर से तंग करना शुरू कर दिया। मामले को लेकर गांव में पंचायत की गई तो रामकेश ने पंचायत में कहा कि नेट हाउस, गोल्ड लोन व आढ़ती से लिए लोन के कर्ज का अदायगी करनी है। इनके हिस्से के पैसे आप लोगों को देने होंगे। इस दौरान चार बार पंचायत भी हुई रामकेश व उसकी मां का एक ही कहना था कि नेट हाउस हमारा है जो पंचायत ने मनु को दिलवाया है वह हमें वापस चाहिए और साथ ही लोन के पैसे भी देने होंगे। इन लोगों ने इस दौरान उनकी बहन को बेहद परेशान कर दिया। 1 जून को उनकी बहन के खेत के पड़ोसी ने उन्हें सूचना दी की मनु की तबीयत ज्यादा खराब है उसे कैथल के एक निजी अस्पताल में लेकर गए हैं। वे लोग तुरंत कैथल अस्पताल में पहुंचे और बहन से मिले। बहन ने बताया की उसका देवर व सास उसके पास खेत में आए और कहा कि रोज रोज के झगड़े से बदनामी हो रही है। इसलिए मामला घर में ही बैठ कर सुलझा लेते हैं। विजेंद्र ने बताया कि उसकी बहन से उसे बताया था कि उन लोगों ने बातों में उलझाकर उसे जहर पिला दिया और यह बात कहते ही वह बेहोश हो गई। सोमवार सुबह मनु की मौत हो गई। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप तहत आरोपी रामकेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।
कैथल : आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

